Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना क्षेत्र में लाश मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की सुबह भी एक तालाब से लाश बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सोमवार की सुबह चांडिल थाना स्थित रसूलिया पंचायत के सुकसारी स्थित छोटा तालाब में पानी पर तैरता हुआ लाश मिला है. तलाब में लाश रहने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे और मृतक की पहचान की. ग्रामीणों के अनुसार मृतक रसुनिया पंचायत के हाथीनादा गांव के निवासी 31 वर्षीय थुमु माझी है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-sp-exposed-sonaram-kerai-murder-case-sent-a-youth-to-jail/">आदित्यपुर
: सोनाराम केराई हत्याकांड का एसपी ने किया खुलासा, एक युवक को भेजा जेल ग्रामीणों का कहना है मृतक मिर्गी बीमारी से ग्रसित था. ग्रामीणों में इसकी सूचना तत्काल चांडिल थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया. चांडिल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं दूसरी ओर लगातार लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैला हुआ है. इसे भी पढ़ें : लातेहार:">https://lagatar.in/latehar-even-after-repair-there-are-cracks-in-keshwar-ahra-pcc-road/">लातेहार:
मरम्मत के बाद भी केश्वर आहरा पीसीसी सड़क में पड़ी दरारें [wpse_comments_template]

चांडिल : तालाब में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
